Education Psychology Quiz in Hindi Set-8:- नीचे Psychology के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी शिक्षा मनोविज्ञान के सवाल जवाब (Education Psychology Quiz in Hindi, Psychology Question in Hindi जो कि TET, CTET, SLET, NET, CSIR NET, SET, PRT, PGT, TGT, B Ed, M Ed आदि सभी अध्यापक भर्ती परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 71. कार्ल सी. गैरिसन ने किस विधि का अध्ययन किया था-
(A) क्षितिज विधि
(B) लंबात्मक
(C) सांख्यिकी विधि
(D) प्रयोगात्मक विधि
प्रश्न 72. “मनोविज्ञान मन का विज्ञान है” यह कथन है –
(A) रेवनी
(B) अरस्तु
(C) देकार्ट
(D) स्किनर
प्रश्न 73. निमन में से कौन सी विधि छात्रों की संवेदना एवं अभिवृद्धि जानने हेतु सर्वोच्च है-
(A) स्वयं परिक्षण
(B) स्वलिखित जीवनी आख्या
(C) क्रमबद्ध परीक्षण
(D) साक्षात्कार
प्रश्न 74. ” शिक्षा जीवन का अंग है” यह कथन किसका है-
(A) जॉन ड्यूवि का
(B) हरर्बट का
(C) क्रो एंड क्रो का
(D) स्पेंसर का
प्रश्न 75. शिक्षा मनोविज्ञान किसकी स्थापना में सहायता करती हैं –
(A) विद्यालय
(B) कमीशन
(C) शैक्षिक – उद्देश्य
(D) शिक्षा में संचार
प्रश्न 76. शिक्षा का केंद्र कौन है –
(A) बच्चे
(B) शिक्षण
(C) A और B दोनों
(D) कोई नहीं
प्रश्न 77. स्टर्न के अनुसार खेल है –
(A) ऐच्छिक तथा आत्मप्रेरित क्रिया
(B) एक जन्मजात प्रवृत्ति
(C) कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 78. मोरेन ने नई विधि दी है-
(A) अवलोकन विधि
(B) निरीक्षण विधि
(C) समाजमिती विधि
(D) निर्धारण
प्रश्न 79. गेस्टाल्ट का अर्थ है –
(A) व्यवहार के रूप में
(B) मशीनों के रूप में
(C) समग्र के रूप में
(D) परिवर्तन के रूप में
प्रश्न 80. बालक का समाजिकृत निम्नलिखित तकनीक से निर्धारित होता है-
(A) साक्षात्कार तकनीक
(B) सामाजिक तकनीक
(C) जीवनवृत्त अध्ययन तकनीक
(D) निरीक्षण तकनीक