
History of India in Hindi Set-72:- नीचे इतिहास जीके भाग–72 के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में (History General Knowledge Part-72) प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी इतिहास भाग-72 के सवाल जवाब (History of india in hindi, History General Knowledge Question in Hindi) बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 41. बाबर ने आत्मकथा लिखी थी?
(A) ओसमानली तुर्की में
(B) चगताई तुर्की में
(C) अरबी में
(D) फारसी में
प्रश्न 42. निमन लिखित में से कौन सा इतिहासकार मुगल साम्राज्य के पतन की मुगल केंद्रित अभिगम से सहमत नहीं है?
(A) मुजफ्फर आलम
(B) इरफान हबीब
(C) सतीश चंद्र
(D) अतहर अली
प्रश्न 43. खालसा पंथ की स्थापना करने वाले थे
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु अर्जुन
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) बंदा बहादुर
प्रश्न 44. अकबर के 1567 – 68 ईसवी में चित्तौड़ आक्रमण के समय मेवाड़ का शासक कौन था?
(A) महाराणा प्रताप
(B) राणा अमर सिंह
(C) राणा उदय सिंह
(D) राणा सांगा
प्रश्न 45. मेवाड़ के महाराणा प्रताप का जून 1576 में होने वाला मुगलों के विरुद्ध संघर्ष को अबुल फजल ने कौन सा युद्ध कहां है?
(A) गोगुंदा
(B) हल्दीघाटी
(C) खमनोर
(D) कुंभलगढ़
प्रश्न 46. किसने मुगल शहरों को शिविर नगर कहां है?
(A) बर्नियर
(B) टैवनिर्यर
(C) पीटर मंडी
(D) मनुची
प्रश्न 47. निशान दस्तावेजों को परिभाषित किया गया है?
(A) एक शासक द्वारा दूसरे शासक को भेजे गए पत्र
(B) मुगल शहजादा के नाम से भेजे गए पत्र
(C) मुगल सम्राट के नाम से भेजे गए पत्र
(D) मुगल पदाधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र
प्रश्न 48. किसने मुगल साम्राज्य के पतन का ‘महान फर्म( ग्रेट फर्म)सिद्धांत का प्रयोग किया था?
(A) क्रेन लियोनार्ड
(B) डब्लू सी सिमथ
(C) सी ए बेली
(D) जे एफ रिचडर्स
प्रश्न 49. निम्नलिखित में से किस राजपूत राज्य के उत्तराधिकारी के मामले में सम्राट जहांगीर ने हस्तक्षेप किया और अपनी पसंद के व्यक्ति को राज सिंहासन पर बैठाया?
(A) मारवाड़
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) आमेर
प्रश्न 50. किस मुगल शासन के अधीन हिंदू मनसबदार ओं की संख्या 33 ℅ थी?
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूं