
History of India in Hindi Set-39:- नीचे इतिहास जीके भाग–39 के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में (History General Knowledge Part-39) प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी इतिहास भाग-39 के सवाल जवाब (History of india in hindi, History General Knowledge Question in Hindi) बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 1. भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की थी ?
(A) कुतबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया सुल्तान
(D) आरामशाह
प्रश्न 2. मोहम्मद गौरी और कन्नौज के शासक के मध्य चंदावर का युद्ध कब लड़ा गया था
(A) 1191
(B) 1192
(C) 1193
(D) 1194
प्रश्न 3. दिल्ली की एक मात्र महिला सुल्तान कौन थी
(A) रजिया सुल्तान
(B) चांदबीबी
(C) गुलबदन बेगम
(D) मुमताज
प्रश्न 4. गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था
(A) क्युमर्स
(B) बल बन
(C) केकुबाद
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न 5. बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था
(A) इल्तुतमिश
(B) रजिया सुल्तान
(C) औरंगजेब
(D) नसीरुद्दीन महमूद
प्रश्न 6. 40 गुलामो के दल का विनाश किस सुल्तान ने किया था
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) रजिया सुल्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक कौन कहलाता है
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) फिरोज तुगलक
प्रश्न 8. किस शासक को लाख बख्श कहा जाता था
(A) इल्तुतमिश
(B) ऐबक
(C) रजिया सुलतान
(D) बेहराम शाह
प्रश्न 9. सिकंदर ए सानी की उपाधि किस शासक ने धारण की थी
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) खुसरो
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 10. नवीन मुसलमान किसे कहा जाता है
(A) धर्म परिवर्तित हिंदुओं को
(B) युद्ध बंदियों का
(C) दिल्ली में रहने वाले मंगोलो को
(D) इनमें से कोई नहीं