Polity in Hindi Set-22:- नीचे भारतीय राजव्यवस्था के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी भारतीय राजव्यवस्था के सवाल जवाब (Polity in Hindi, Indian Polity Question In Hindi बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 211. “राज्य एक अनैतिक संस्था है” यह कथन है-
(A) सरदार पटेल का
(B) नेहरू का
(C) तिलक का
(D) महात्मा गांधी का
प्रश्न 212. सरदार वल्लभ भाई पटेल को गांधी जी ने सरदार की उपाधि से विभूषित किया-
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका पर
(B) भारत छोड़ो आंदोलन के कुशल संचालन पर
(C) बारदोली सत्याग्रह के कुशल संचालन पर
(D) उपयुक्त सभी
प्रश्न 213.’ शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का नारा किसने दिया?
(A) पंडित नेहरू ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 214. भारत के वीर पूजा की भावना को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा किसने माना?
(A) नेहरू ने
(B) गांधी ने
(C) सावरकर ने
(D) अंबेडकर ने
प्रश्न 215.’ हू वर दी शुद्राज’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) पंडित नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) उपयुक्त सभी
प्रश्न 216. पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन में न्याय की व्याख्या सर्वप्रथम किस विचारक ने की थी?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) एक्वीनास
(D) संत ऑगस्टाइन
प्रश्न 217.’ जिन राज्य में न्याय विद्यमान नहीं वे केवल चोर उचक्के की खरीद-फरोख्त है’ यह कथन है-
(A) कौटिल्य का
(B) अरस्तु का
(C) एक्वीनास का
(D) संत ऑगस्टाइन का
प्रश्न 218. वितरणात्मक न्याय की अवधारणा के प्रतिपादक हैं?
(A) एक्विनास
(B) जॉन रॉल्स
(C) प्लेटो
(D) अरस्तु
प्रश्न 219. ‘अज्ञानता के पर्दे’ सिद्धांत के प्रतिपादक हैं?
(A) कौटिल्य
(B) कांड
(C) जेरेमी बेंथम
(D) जॉन रॉल्स
प्रश्न 220. निम्न में से किसे उपयोगितावाद का प्रवर्तक माना जाता है?
(A) जेरेमी बेंथम
(B) जे. एस. मील
(C) थॉमस एक्वीनास
(D) हॉब्स