Polity in Hindi Set-21:- नीचे भारतीय राजव्यवस्था के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी भारतीय राजव्यवस्था के सवाल जवाब (Polity in Hindi, Indian Polity Question In Hindi बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 201. निमन में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
(A) एटली
(B) ए वी एलेक्जेंडर
(C) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(D) पैथिक लोरेंस
प्रश्न 202. निम्न में से कौन सा एक कथन भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में सही है?
(A) 12 गवर्नर अधीन प्रांत एवं 6 चीफ कमिश्नर के प्रांत होते थे
(B) संघीय कार्यपालिका गवर्नर जनरल और काउंसिलो से मिलकर बनती थी
(C) संघीय विधानमंडल गवर्नर जनरल राज्य परिषद एवं संघीय सभा से मिलकर बनती थी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 203. निम्नलिखित में से कौन से विधानसभा द्वारा गठित संविधान के प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था?
(A) डी.पी. खेतान
(B) के. एम. मुंशी
(C) सरदार पटेल
(D) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
प्रश्न 204. वेदों की ओर लौटो का नारा दिया-
(A) महात्मा गांधी
(B) विवेकानंद
(C) वीर सावरकर
(D) दयानंद सरस्वती
प्रश्न 205. एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया-
(A) पंडित दीनदयाल उपाध्याय
(B) दयाआनंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) सरदार पटेल
प्रश्न 206. पांडिचेरी में आश्रम बनाया-
(A) विवेकानंद
(B) स्वामी विरजानंद
(C) महात्मा गांधी
(D) महर्षि अरविंद
प्रश्न 207. निम्न में से किसने सर्वप्रथम राष्ट्रवाद को स्वदेशी एवं भारतीय अभिमुखीकरण प्रदान किया?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) महात्मा गांधी
(D) वीर सावरकर
प्रश्न 208.” राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए किया गया संघर्ष गीता के क्षत्रिय धर्म की तरह पवित्र है” यह कथन किसका है?
(A) भीमराव अंबेडकर का
(B) महात्मा गांधी का
(C) विनायक सावरकर का
(D) अरविंद घोष का
प्रश्न 209. सत्यार्थ प्रकाश के लेखक हैं?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद
प्रश्न 210. लोहे पुरुष की संख्या किस महापुरुष को दी गई?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं