Education Psychology Quiz in Hindi Set-20:- नीचे Psychology के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी शिक्षा मनोविज्ञान के सवाल जवाब (Education Psychology Quiz in Hindi, Psychology Question in Hindi जो कि TET, CTET, SLET, NET, CSIR NET, SET, PRT, PGT, TGT, B Ed, M Ed आदि सभी अध्यापक भर्ती परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 91. गिलफोर्ड के बुद्धि संबंधी मॉडल में कौन सा आयाम नहीं है?
(A) अंतर्वस्तु (विषय वस्तु)
(B) प्रक्रिया ( संक्रिया)
(C) परिणाम (उत्पाद)
(D) विशिष्ट तत्व
प्रश्न 92. निमन में से बुद्धि के बहुखंड सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(A) थार्नडाइक
(B) स्पीयर मैन
(C) बिने
(D) थस्टर्न
प्रश्न 93. एक 11 वर्षीय बालक जिसकी मानसिक आयु 10 है किस श्रेणी में आएगा?
(A) तीव्र बुद्धि
(B) मंदबुद्धि
(C) औसत बुद्धि
(D) प्रतिभाशाली
प्रश्न 94. ई.क्यू व आई .क्यू उदाहरण हैं?
(A) मानक प्रदत
(B) निकले गए प्रदत
(C) व्यक्तिगत प्रदत्त
(D) प्राप्त व प्रदत
प्रश्न 95. थॉर्नडाइक ने बुद्धि के भेद किए हैं?
(A) सामाजिक
(B) यांत्रिक
(C) अमूर्त
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 96. “बुद्धि ज्ञान अर्जन करने की क्षमता है” कथन है?
(A) सुकरात
(B) प्लेटो
(C) वाटसन
(D) वुडरो
प्रश्न 97. किस बुद्धि को यांत्रिक बुद्धि कहा जाता है?
(A) सामाजिक
(B) आध्यात्मिक
(C) अमूर्त
(D) मूर्त
प्रश्न 98. गैरेट के अनुसार बुद्धि के प्रकार हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 10
(D) 8
प्रश्न 99. क्या होता है जब लक्ष्य की दिशा में प्रगति अवरुद्ध हो जाती है और अंतर्निहित नाव अनसुलझे रहते हैं?
(A) तीव्रता
(B) डर
(C) कुंठा
(D) कुसमायोजन
प्रश्न 100. एक आदमी अपनी बॉस का गुस्सा अपने बच्चों पर निकालता है यह निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) विस्थापन
(B) प्रक्षेपण
(C) प्रतिगमन
(D) प्रतिक्रिया विधान