Polity in Hindi Set-10:- नीचे भारतीय राजव्यवस्था के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी भारतीय राजव्यवस्था के सवाल जवाब (Polity in Hindi, Indian Polity Question In Hindi बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 91. थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की?
(A) रोमन रोला ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) एनी बेसेंट ने
(D) स्वामी विवेकानंद
प्रश्न 92. महात्मा गांधी द्वारा संचालित स्वतंत्रता आंदोलन था-
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सत्याग्रह आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) उपयुक्त सभी
प्रश्न 93. यह किस महान व्यक्ति का कथन है-” स्वदेशी राज्य विदेशी राज्य से श्रेष्ठ होता है”
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) एनी बेसेंट
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद
प्रश्न 94. 1905 इसवी तक के राष्ट्रीय आंदोलन के युग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) उदारवादी युग
(B) गांधीवादी युग
(C) अतिवादी युग
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 95. अतिवादी आंदोलन का प्रारंभ वर्ष है-
(A) 1906
(B) 1947
(C) 1958
(D) 1922
प्रश्न 96. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) केशव चंद्र सेन
(C) श्री अरविंद ने
(D) रामकृष्ण परमहंस
प्रश्न 97. 1857 ईसवी का विद्रोह प्रारंभ हुआ?
(A) मेरठ से
(B) झांसी से
(C) दिल्ली से
(D) कानपुर से
प्रश्न 98. उग्रवादियों का सिद्धांत जिसमें उदार वादियों की आस्था नहीं थी वह है_
(A) ब्रिटिशराज एक वरदान नहीं
(B) स्वशासन की मांग
(C) पाश्चात्य शिक्षा की उपयोगिता
(D) सवैधानिक साधनों से विकास
प्रश्न 99. गोपाल कृष्ण गोखले के विचारों की प्रमुख प्रवृत्ति हैं?
(A) अतिवादी
(B) क्रांतिकारी
(C) उदारवादी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 100. यह कथन किसका है, “स्वराज्य के लक्ष्य की वास्तविक पूर्ति क्रमिक सुधारों द्वारा ही संभव है”?
(A) भगत सिंह का
(B) गोपाल कृष्ण गोखले का
(C) चंद्रशेखर आजाद का
(D) बाल गंगाधर तिलक का