
History of India in Hindi Set-1:- नीचे इतिहास जीके भाग–1 के प्रश्न व् उत्तर हिंदी में (History General Knowledge Part-1) प्रकाशित किए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी इतिहास भाग-1 के सवाल जवाब (History of india in hindi, History General Knowledge Question in Hindi) बैंक, रेलवे, एस एस सी आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
प्रश्न 1. रेडियो कार्बन -14 पद्धति के अनुसार सिंधु सभ्यता का समय है ?
(A) 2500 ई. पू. – 1500 ई. पू
(B) 2800 ई. पू – 2500 ई. पू
(C) 3500 ई. पू – 2200 ई. पू
(D) 2300 ई. पू – 1750 ई. पू
प्रश्न_ 2. सिंधु घाटी सभ्यता कितने किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है ?
(A) 11 लाख हेक्टेयर
(B) 12 लाख हेक्टेयर
(C) 13 लाख हेक्टेयर
(D) 14 लाख हेक्टेयर
प्रश्न 3. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे बसा हुआ
(A) सिंधु नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) व्यास नदी
(D) सतलुज नदी
प्रश्न 4. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित थी
(A) घग्गर नदी
(B) रावी नदी
(C) सिंधु नदी
(D) व्यास नदी
प्रश्न 5. हड़प्पा नामक स्थल कहां स्थित है
(A) पाकिस्तान
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) अफ़गानिस्तान
प्रश्न 6. सर्वप्रथम सिंधु सभ्यता के किस स्थल की खोज की गई थी ?
(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हडप्पा
(D) कालीबंगा
प्रश्न 7. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि किस प्रकार की थी
(A) खरोष्ठी लिपि
(B) ब्रह्मी लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) बेस्त्रोफोदन
प्रश्न 8. सिंधु घाटी सभ्यता के सर्वाधिक स्थल कहां स्थित है
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 9. 7 बार उजड़ कर बसने वाला नगर कौन सा था ?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C) हड़प्पा
(D) बनवाली
प्रश्न 10. हड़प्पा सभ्यता का मुख्य बंदरगाह कहां था?
(A) लोथल
(B) रोपड़
(C) बनवाली
(D) कालीबंगा